टीवी सीरियल की मसहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने अंधेरी के राजा का का किया दर्शन
मुंबई – संवादाता
‘भाभी जी घर पर है ‘ टीवी सीरियल की मसहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने अंधेरी के राजा का दर्शन कर भगवान गणेश की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया। अंधेरी के राजा बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों का सबसे पसंदीदा है , सभी अपनी मुरादे लेकर बप्पा के दरबार में आते है और उनकी मुरादे भी पूरी होती है।