सचीन तेंदुलकर के साथ कैरम खेल का लुफ्त लिया वृद्धाआश्रम के लोगो ने
मुंबई – देवा प्रसाद
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ कैरम खेल का लुफ्त उठाया वृद्धाश्रम के सदस्यों ने । दर्शल सचिन तेंदुलकर मुम्बई के बांद्रा इलाके के सेंट एंथोनी वृद्धाश्रम पहुचे नॅशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर और सभी को प्रोत्साहित किया कि खेल में हिस्सा ले और पूरी तरह से फिट रहे। सचिन तेंदुलकर ने काफी समय वृद्धाश्रम के लोगो को दिया और उनके साथ खेल का लुफ्त उठाया।
