गोवा में शुरू हुई बंजी जम्पिंग
गोवा की अब एक नई पहचान बंजी जम्पिंग
पणजी – संवादाता
गोवा अक्सर पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है यहा के समुंद्री किनारों की खूबसूरती और संस्कृति पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है , अब गोवा की एक और पहचान बनेगी बंजी जम्पिंग जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करेगी।
पणजी से लगभग 40 किलोमीटर के अंतर ओर मये गाँव है जहाँ बंजी जम्पिंग की शुरवात हुई 27 अगस्त को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हातो इस दौरान पर्यटन मंत्री बाबू आजगावकर और विधानसभा के सभापति राजेश पाटणेकर मौजूद थे।
बंजी जंपिंग के लिए 170 फुट ऊंचा प्लेटफॉर्म बनाया गया है , 15 मंजिला इमारत इतना बड़ा प्लेटफॉर्म है लिफ्ट के जरिये प्लेटफार्म पर जाना होगा और तालाब की तरफ रम्प बनाया गया है। सभी सुरक्षा को देखते हुए तालाब की तरफ जम्प किया जाएगा।
भारत मे ऋषिकेश ही एक ऐसी जगह थी जहा बंजी जम्पिंग की सुविधा थी अब यह सुविधा गोवा में शुरू हो गई है उमीद लगाई जा रही है कि अब पर्यटक गोवा की तरफ भी अपना रुख करेंगें।