बैंक की छत गिरी 1 की मौत 24 घायल
शोलापुर – शहाजहाँन आतार
महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के करमाला तहशील में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में छत गिरने से प्रशांत बाग़ल नाम के ब्यक्ति की मौत हुई है। इस हादसे में बैंक के अधिकारियों के साथ तकरीबन 24 लोग घायल होने की घटना सामने आई है जिसमे तीन लोगो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल के अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे , गांव वालो के मदत से फसे लोगों को बाहर निकाला गया है और घायलो को सोलापूर के सिव्हिल अस्पताल में भर्ती किया गह है।