मुंबई के दादर इलाके में 15वर्षीय लड़की ने बिल्डिंग के टेरेस से कूद के आत्महत्या की,घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल अवस्था मे लड़की को केम अस्पताल लेकर पहुची,चेक करने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया। दादरा पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी।
दादर पुलिस स्टेशन के वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार दुपहर 2 बजे के करीब की है,मौके से पुलिस को किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नही हुआ लड़की ने आत्महत्या किस वजह से की है इसका भी अब तक कुछ खुलासा नही हो पाया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृतक लड़की आत्महत्या करने से पहले सोसाइटी के चेयरमैन के घर गई और वहा चेयरमैन की पत्नी से टेरेस का चाभी मांगा और कहा कि उसे कपड़ा सूखाना है ऐसा बोल के टेरेस का चाबी ली,उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया।