पुलिस कमिशनर के ऑफीस के पास इमारत का हिस्सा गिरा
मुंबई – संवादाता
मुंबई के फोर्ट इलाके में सुबह करीब 10.42 मिंट पर अहमद बिल्डिंग बकाया हिस्सा गिरा यह इमारत ग्राउंड से 4 मंजिला थी , यह इमारत काफी पुरानी बताई जा रही है इस दुर्घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नही है बताया जा रहा है कि इमारत में रहने वालों को पहले ही यहा से हटाया जा चुका है। इमारत का हिस्सा गिरने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन और पुलिस के अधिकारि घटना स्थल पहुच कर राहत बचाव का काम करने में जुट गए।