कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कश्मीर बनेगा फिल्मी हब – आसिफ खान (बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी )
ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद
मुंबई – संवादाता
बीजेपी सरकार का सबसे बड़ा फैसला यह एक ऐतिहासिक फैसला है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया गया, इस निर्णय के बाद पूरे देश भर में चर्चा शुरू हो गई है तो वही कई जानकारों का मानना है कि इस फैसले से कश्मीर की जनता का विकास होगा
भाजपा चित्रपट कामगार आघाड़ी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष आसिफ खान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया कि इस निर्णय से पूरे देश में खुशी है। पिछले 70 सालों से मुद्दा बना हुआ था ऐसा बड़ा निर्णय सिर्फ बीजेपी सरकार ही ले सकती है लोगो के हित के लिए।
जम्मू – कश्मीर को 2 यूनियन टेरिटरीज में बाटा गया है , पहला जम्मू-कश्मी(With Legislature) और दूसरा लद्दाख (Without Legislature) इसे यहा के रहने वालों का विकास होगा साथ ही बॉलीवुड के लिए भी एक बेहतर मौका है वहा के लोगो को रोजगार देने का , कई फिल्मी स्टूडियो वहां खुल सकते है जिससे वहा के स्थानिक लोगो को रोजगार मिलेगा साथ ही बॉलीवुड को भी विदेश में जाकर शूटिंग करने की जरूरत नही है।