अबु हासिम आज़मी ने कश्मीर से 370 हटाने के प्रस्ताव का किया विरोध
मुंबई – संवादाता
बीजेपी सरकार ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया , जिसमे काश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय लिया। इए फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबु हासिम आज़मी ने निंदा की , आज़मी ने कहा कि बीजेपी का यह फैसला निंदनीय है , और जब से यह सरकार बनी है बाटने का काम कर रही है । आज़ादी के दौरान कश्मीर के लोगो ने पाकिस्तान के साथ नही बल्कि भारत के साथ जाना पसंद किया और उन्हें एक विशेष दर्जा दिया गया लेकिन बीजेपी सिर्फ इसे लेकर राजनीति कर रही है।
कश्मीर के नेताव कक नजरबंद करना सही नही है। यह बीजेपी की सरकार ईवीएम की सरकार है अपनी मनमर्जी कर रही है जो इस देश के लिए सही नही है।