शरद पवार ने धारा 370 को लेकर दिया बड़ा बयान
मुंबई – संवादाता
राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बीजेपी सरकार को हर क्षेत्र में विफल बताते हुए सवालिया निशान उठाया कि कश्मीर से धारा 370 को हटाते वक्त वहा के स्थानिको को क्यूं भरोसे में नही लिया ।
शरद पवार का बयान
कश्मीर के लोगो को भरोसे में लेकर फैसला लेना चाहिए।
महबूबा और बीजेपी मिलकर सरकार चला रहे थे ।
कश्मीर में 40 हजार लोगों को भेजने की काया जरूरत थी , मोबाइल बंद क्यूं गया , बोलते है वहा लोग खुशियां मना रहे है कहा मना रहे है खुशियां बातव कहा है खुशियां वहा सन्नाटा है सड़को पर अगर सबको साथ लेकर फैसला लेते तो खुशी होती।
मेरे कश्मीरी पंडित दोस्त है उनसे बात हो रही थी , वो बोल रहे थे कि हमे कहा ज्यादा समान लो, सब इंतिजाम करो यह क्या है ।
इस तरह के निर्णय से नई पीढ़ी पर नाराजगी हो सकती है, लेकिन फैसला ले लिया है तो अब उनके विकास पर ध्यान दिया जाए।
आज महाराष्ट्र में इंडस्ट्री सेक्टर में मंदी का दौर है ऐसे कई सेक्टर है इस पर ध्यान देते तो अच्छा होता । यहा इतना बढ़ा समुंद्री किनारा है वहा कोई डेवलेपमेंट करते तो अच्छा होता।
इकॉनमी नीचे जा रही है उस पर ध्यान देना चाहिए। यहा सरकार नाकाम है।