महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे करेंगें महाराष्ट्र की जनता को संबोधित
दोपहर 1.30 बजे महाराष्ट्र की जनता को करेंगें संबोधित
मुंबई – सांवाददाता
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र की जनता को करेंगी संबोधित , इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोना की स्तिति और सरकार द्वारा किये जा रहे उपाय योजना की देंगे जानकारी साथ ही अनलॉक में किस तरह से महाराष्ट्र की जनता को राहत दी गई उस बारे में देंगें जानकारी।
लगातार यह मांग उठ रही है कि धर्मस्थल खोले जाए , ब्यामशाला , थिएटर इस पर सरकार कि क्या है भूमिका इस बात पर भी लोगो को दे सकते है जानकारी ।