एनसीपी सांसद उदयनराजे भोसले आज बीजेपी में होंगें शामिल
सांसद पद से देर रात दिया इस्तीफा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला के घर जाकर सौपा इस्तीफा
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र में एनसीपी को सबसे बड़ा झटका लगा है उनके सांसद उदयनराजे भोसले ने अपने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और आज(शनिवार) को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्तिति में बीजेपी में शामिल होंगें।
उदयनराजे भोसले देर रात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला को उनके निवासस्थान जाकर अपना इस्तिफ़ा सौप दिया , इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन भी मौजूद थे।