टिकट पाने को लेकर मेहता और गीता जैन के बीच घमासान….
वर्चस्व की लड़ाई गूंज पंहुची दिल्ली…
मुंबई – फिरोज खान
मीरा-भायंदर – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही मीराभायंदर में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है।यहां सभी की नज़रें टिकट बटवारें पर टिकी हुई है।सभी लोग यह जानने के लिए बेकरार है कि बीजेपी नरेंद्र मेहता को टिकट देगी या नहीं।अच्छी लोकप्रियता हासिल करने वाले और कांग्रेस को मात देकर नरेंद्र मेहता को लेकर इस तरह के सवाल उठना लाजमी है,क्योंकि हाल ही में बाल ठाकरे की याद में आर्ट गैलरी बनाने के विवाद को लेकर शिवसेना के नगरसेवकों ने पहापौर डिंपल मेहता के कार्यालय में तोडफोड की थी।बाल ठाकरे की याद में आर्ट गैलरी बनाने में नरेंद्र मेहता द्वारा कोताही बरतने पर शिवसेना ने सख्त रवैया अपना लिया है।नौबत बीजेपी और शिवसेना का यहां से गठबंधन टूटने तक पंहुच गया है।ऐसे कश्मकश के माहौल में बीजेपी की एक और उम्मीदवार गीता जैन टिकट हासिल करने में जुटी है।
यह कयास लगाया जा रहा है कि शिवसेना से नरेंद्र मेहता की नाराजगी का फायदा गीता जैन को मिल सकता है।गीता जैन भी यहां से टिकट हासिल करने के लिए कोशिश कर रही हैं। टिकट पाने के लिए गीता जैन कई बार दिल्ली के चक्कर काट चूकी है और नरेंद्र मेहता की ज्यादती और मनमानी की शिकायत कर चूकी है।इस बीच शिवसेना की नरेंद्र मेहता से नाराजगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।इसके अलावा सेवन इलेवन क्लब के अवैध निर्माण को लेकर मेहता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना मुश्किल का सबब बन चुका है।
मेहता और गीता जैन दोनों टिकट हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है ।अब देखने वाली बात होगी कि नरेंद्र मेहता और गीता जैन इन दोनों में कौन टिकट हासिल करने में कामयाब होता है।