शिवसेना साथ आती है तो अब भी सरकार बना सकते है – सुधीर मुंगटीवार
मुंबई – संवादाता
शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली है लेकिन अब भी बीजेपी को उमीद है कि वो सरकार बना सकते है। महाराष्ट्र के पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि शिवसेना बीजेपी की प्रकृतिक मित्र है अगर शिवसेना प्रस्ताव देती है तो अब भी सरकार बनाने में कोई अड़चन नही है। मुंगटीवार ने कहा कि यह सरकार वेल्टीनेटर पर है यह इतिहास है कि अब तक अलग अलग विचारधारा की अगर सरकार बनी है तो ज्यादा वक्त नही चली है।
मुंगटीवार ने शिवसेना पर निशाना साधने का मौका नही छोड़ा उन्होंने ने लगे हात यह भी कह दिया कि मुंबई के मातोश्री की ताकत कम हुई है और दिल्ली के मातोश्री की ताकत बढ़ी है। अगर शिवसेना अब भी आती है तो उन्हें कोई पेरेशनी नही है सरकार बनाने में क्यूं की रात का भुला अगर सुबह घर आता है तो उसे भुला नही कहते।
मनसे को लेकर सुधीर मुंगटीवार का बयान ..
मनसे के साथ बढ़ती नजदीकियों पर अपनी प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि अब तक मनसे के साथ गटबंधन को लेकर कोई प्रस्ताव नही आया है अभी ऐसा कोई समय भी नही आया है लेकिन हमारी भूमिका रही है कि सामान्य विचाधारा के लोगो को साथ लेकर चलना ही हमारी भूमिका है।
मनसे ने कुछ वक्त पेहले ही हिंदुत्व की भूमिका अपनाई है जिससे यह अंदाजा लगाया जाने लगा कि आने वाले दिनों में मनसे बीजेपी के साथ जा सकती है।