औरंगाबाद – अशफाक शेख
बीजेपी के संभाजीनगर शहर के जिला अध्यक्ष संजय केनेकर के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों को अनाज बाटा गया ,कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से उद्योग पूरी तरह से बंद है ऐसे में मजदूर वर्ग पूरी तरह से परेशान है काम नही होने की वजह स्व मजदूरों का जीना मुश्किल हो गया है ऐसे समय मे उनकी मदद करने का प्रयास संजय केनेकर द्वारा किया गया।
इस दौरान कई जरूरत मंदों को मदद करने का प्रयास किया गया इस दौरान काफी लोगो ने इसमे शिरकत कर अपना सहयोग दिया , क्रांती चौक मंडळ राहुल नरवडे , मंडळ अध्यक्ष अजय शिंदे इनके नेतृत्व में शहर के जरूरतमंदों को अनाज का पूरा एक किट संजय केनेकर के हातो से दिया गया इस दौरान.राजू पाटील,शंकर म्हात्रे , रवी महाजन , अशोक तुपे, स्वप्नील मांजरे , संतोष उदावंत , सलीम भाई , कोराळे मामा मौजूद थे ।
घर मे रहे सुरक्षित रहे