कांग्रेस – एनसीपी का संयुक्त घोषणापत्र आज होगा जारी
मुंबई – संवादाता
कांग्रेस – एनसीपी का आज विधानसभा चुनाव को लेकर संयुक्त घोषणा पत्र जारी होगा , इस दौरान दोनों ही पार्टी के आला नेता मौजूद होंगें. दोपहर 3 बजे यशवंत राव चव्हाण में होगा जारी दोनों पार्टी का घोषणा पत्र इस दौरान एनसीपी के पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार , कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मलिका अर्जुन खड़गे और महाराष्ट्र के सभी बड़े नेता मौजूद होंगें।
एनसीपी और कांग्रेस के घोसणा पत्र में कई एहम मुद्दे होंगे जिसे चुनावी मुद्दा बना कर दोनों पार्ट चुनावी मैदान में उतरेगी खास कर इन मुद्दों पर दोनों पार्टी का ध्यान ज्यादा होगा जैसे किसानों के कर्ज माफी , बेरोजगारी , छोटे व्यापरियों को होने वाले नुकसान , धनगर आरक्षण , मुस्लिम आरक्षण को लेकर अपने घोषणा पत्र में कर सकते है ऐलान।