अजित पवार के सामने बीजेपी के उमीदवार होंगे गोपीचंद पडलकर ….
बीजेपी की मेघा भर्ती के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की घोषणा….
मुंबई – संवादाता
चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है 4 अक्टूबर को नामांकन भरने की आखरी तारीख है लेकिन अब तक बीजेपी में शामिल होने वालों का सिलसिला खत्म नही हुआ है . आज(30 सितंबर) को मुंबई के गरवारे क्लब में बीजेपी में शामिल हुए और भी कई नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुए शामिल इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल , गिरीश महाजन , आशीष शेलार और कई बीजेपी नेता मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इस दौरान खुलेआम एनसीपी नेता अजित पवार के खिलाफ गोपीचंद पड़लकर के नाम का ऐलान कर दिया। गोपीचंद पड़लकर धनगर समाज के नेता है जो वंचित आघाडी से भाजपा में प्रवेश किया , पडलकर ने पिछले लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी के टिकट पर सांगली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 3 लाख 25 हज़ार से भी ज़्यादा वोट लिए थे,सूत्रों की माने तो गोपीचंद पडलकर को भाजपा बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार के खिलाफ मैदान में उतारने जा रही है।
कांग्रेस के काशीराम पावरा बीजेपी में शामिल , धुले के शिरपुर से विधायक है। काँग्रेस को एक और झटका लगा।
गोपीचंद पडलकर का बयान
पार्टी ने जिमेदारी दी है बारामती की तो वो पूरा करूंगा , इस बार वहा बदलाव होगा , एक नोटिस से इतना डर गए , यहा तो कई बेगुनाह महीनों जेल में रह चुके है , अब यह इमोशनल बाते नही चलेगी।
बीजेपी का दावा है कक आने वाले 2 दिन में और भी कई नेता बिजेपी में होंगें शामिल ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टीयो में हलचल मची है कि कौन है जो पार्टी से अलविदा होगा ।