औरंगाबाद में एफडीआई की बड़ी कारवाई
नकली सेनिटाइजर बनाने वालो पर हुई कारवाई
औरंगाबाद – अशफाक शेख
औरंगाबाद के वलुज एमआईडीसी परिसर में युरोलाइफ हेल्थ केअर कंपनी पर एफडीए की छापामारी हुई इस दौरान 50 लाख रुपए तक कि कीमत की नकली सेनिटाइजर जब्त की गई। सेनिटाइजर की एक्सपायरी डेट और कीमत बदलकर मार्केट में बेचने की तैयारी चल रही थी जिसकी जानकरी एफडीआई को मिली और पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की गई।
करोना के बढ़ते खोफ को देखते हुए कुछ लोग अपने फायदे के लिए लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करना चाहते है ऐसे लोगो को लेकर सरकार काफी गंभीर है लगातार पूरे महाराष्ट्र में छापेमारी शुरू है।