अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी
मुंबई – संवाददाता
बॉलीवुड के मशहूर नेता शुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में खुदकुशी कर ली , शुशांत मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते थे , इस बात की जानकारी शुशांत के नोकर ने पुलिस को दी , पुलिस जांच के लिए पहुच है , सूत्रों के अनुसार उनके घर मे कुछ मेडिकल रेपिर्त मिले है यह बताया जा रहा है कि सुशांत काफी दिनों से डिप्रेशन में थे।
सुशांत बिहार के रहने वाले थे 34 साल की उम्र ने उंन्होने काफी बुलंदियां छू ली थी बॉलीवुड में , टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से शुरवात की थी और बॉलीवुड ने कई हिट फिल्में दी थी , एम एस धोनी , केदारनाथ , पी के और छिछोरे जैसी बड़ी फिल्में की थी , इस खबर को सुनते ही पूरे बॉलीवुड में दुख की लहर है।
पुलिस आगे की जांच में जुटी है यह बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीने से अकेले ही रह रहे थे। पांच दिन पहले पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने भी मलाड में खुदकुशी की थी।