अभिनेता संजय दत्त ने मुलाकात की नितिन गडकरी से
नागपुर – तृप्ति
बॉलीवुड के मुन्ना भाई याने की संजय दत्त ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर में उनके घर जाकर मुलाकात की दोनों के बीच लगभग 1 घंटे से ज्यादा बातचीत हुई , इस बैठक को स्नेह भेंट बताया जा रहा है लेकिन इसे लेकर राजनीति के गलिहारो में चर्चा शुरू हो गई है।
संजय दत्त इससे पहले समाजवादी पार्टी के काफी करीबी माने जाते थे लेकिन वक्त के साथ उन्होंने राजनीति से दूर रहना पसंद किया , पिछले कुछ दिन पहले राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष महादेव जानकर ने यह कहा कि जल्द संजय दत्त उनकी पार्टी में शामिल होंगें हालाकि संजय दत्त ने इसे लेकर इंकार किया , लेकिन नितिन गड़करी के साथ मुलाकात के बाद एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गई है कि संजय दत्त राजनीति में आ सकते है।