महाराष्ट्र के मंत्री की गाड़ी से एक युवक की हुई मृत्यु
जलसंधारण मंत्री तानाजी सावंत की गाड़ी ने उड़ाया एक युवक को
सोलापुर – संवादाता
जलसंधारण मंत्री तानाजी सावंत की गाड़ी से सोलापुर में एक युवक का एक्सीडेंट हो गया जिसमें युवक की मौत हो गई , यह घटना बारशी के शेलगाव की है ।
युवक का नाम श्याम होले बताया जा रहा है जो एक भाजी विक्रेता बताया जा रहा है इस दुर्घटना के बाद नाराज लोगो ने मंत्री के गाड़ी पर अपना गुस्सा निकालते हुए उसे तोड़ दिया।